two-day-training-of-vss-workshop-completed
two-day-training-of-vss-workshop-completed

वीएसएस कार्यशाला का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

सहरसा,27 फरवरी(हि.स.)। बिहार शिक्षा परियोजना का दो दिवसीय संकुल स्तरीय विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कहरा प्रखंड के मध्य विद्यालय बसौना में ई-कंटेट के माध्यम से शनिवार को किया गया। विद्यालय में यह प्रशिक्षण स्मार्ट-क्लास में दृश्य-श्रव्य तकनीक के माध्यम से कराया गया। प्रशिक्षण के मुख्य बिंदुओं में विद्यालय को स्थानीय परिवेश तथा समाज के साथ जोड़कर विभिन्न विकासोन्मुख योजनाओं का परिचालन एवं समस्याओं के समाधान की संभावनाओं पर चर्चा की गई। विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को विद्यालय की व्यवस्था में सक्रिय सहभागिता हेतु एवं समाज के साथ सामंजन स्थापित कर बच्चों को आधुनिकतम व्यवस्था किस प्रकार उपलब्ध कराई जाए। इस विषय पर प्राचार्य नरेश कुमार वर्मा द्वारा व्यापक प्रकाश डाला गया। वरीय शिक्षक त्रिदिव सिंह ने कहा कि बिना समाज के सहयोग तथा समन्वय के किसी भी सरकारी योजना को धरातल पर उतारना एवं उसके उद्देश्य को प्राप्त करना असंभव है। इस प्रशिक्षण शिविर में संकुल के कुल 15 विद्यालय के 90 प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in