two-communist-leaders39-meeting-with-chief-minister-and-minister-increased-political-stir
two-communist-leaders39-meeting-with-chief-minister-and-minister-increased-political-stir

दो कम्युनिस्ट नेताओं की मुख्यमंत्री एवं मंत्री से मुलाकात ने बढ़ाई राजनीतिक सरगर्मी

बेगूसराय, 15 फरवरी (हि.स.)। बीते 24 घंटे के दौरान बेगूसराय के दो कम्युनिस्ट नेताओं की बिहार के मुख्यमंत्री और भवन निर्माण मंत्री से हुई मुलाकात के बाद जिले की राजनीतिक सरगर्मी अचानक तेज हो गई है। रविवार को बखरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक सूर्यकांत पासवान ने भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात किया था। उसके बाद सोमवार को जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कन्हैया कुमार ने भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी से मुलाकात की है। इसके बाद जिले में विभिन्न तरह राजनीति चर्चाएं हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि राजनीति में सब कुछ जायज है। भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए यह मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं की मुलाकात जिले की राजनीति ही नहीं, प्रदेश की राजनीति में नया गुल खिला सकती है। हालांकि, कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया जा रही है। इस संबंध में विधायक सूर्यकांत पासवान का कहना है कि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। बखरी में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास, अनुमंडल स्तरीय अस्पताल, जल प्रबंधन के लिए नए नहरों का निर्माण और पुराने नहरों की उड़ाही एवं बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय खोलने समेत जनता के कई मांगों सें मुख्यमंत्री को अवगत कराया। जिसपर मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं के निष्पादन का आश्वासन दिया है। इस दौरान भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in