Truck association strike against government law, long queue of trucks on road in Muzaffarpur
Truck association strike against government law, long queue of trucks on road in Muzaffarpur

सरकार के कानून के खिलाफ ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल, मुज़फ़्फ़रपुर में सड़क पर लगी ट्रकों की लम्बी कतार

मुज़फ़्फ़रपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्य के ट्रक ऑपरेटर शनिवार से पूर्ण हड़ताल पर चले गए। हड़ताल को टालने के लिए सरकार की कोशिशों का कोई असर नहीं दिखा ट्रक ऑपरेटर सरकार के उस फैसले से नाराज हैं, जिसके मुताबिक ज्यादा बड़े ट्रकों को बालू और गिट्टी की ढुलाई करने से रोक दिया गया है।सरकार ने यह फैसला ओवरलोडिंग की वजह से राज्य में बर्बाद हो रही सड़कों और पुलों को देखते हुए लिया है। बिहार सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद राज्य के ट्रांसपोर्टर ओवरलोडिंग ढुलाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले में हड़ताल का असर भी दिखना शुरू हो गया । सड़कों पर हाईवे के किनारे ट्रक की लंबी लाइन लगी हैं और कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। जिले के नेशनल हाईवे-28 पर डेरा डाले के तहत ट्रक खड़ा कर हड़ताल की जा रही है । बिहार राज्य ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीति के कारण हड़ताल मजबूरी बन गई है। यूनियन के अध्यक्ष दिवाकर शर्मा ने बताया कि चक्का जाम आंदोलन के तहत घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन किया जा रहा है । सरकार जबतक कानून में सुधार नही करेगी तबतक प्रदर्शन किया जाएगा । अभी शांतिपूर्ण तरीके से प्रर्दशन किया जा रहा है लेकिन सरकार नही सुनी तो और उग्र रूप धारण किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in