tribute-paid-to-the-death-anniversary-of-former-mp-tapeshwar-singh-the-leader-of-the-cooperative-movement
tribute-paid-to-the-death-anniversary-of-former-mp-tapeshwar-singh-the-leader-of-the-cooperative-movement

सहकारिता आंदोलन के प्रमुख नेता पूर्व सांसद तपेश्वर सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

आरा,27 फरवरी(हि. स)।सहकारिता आंदोलन के शिखर पुरुष के नाम से जाने जानेवाले पूर्व सांसद स्व.तपेश्वर सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा सह संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को तपेश्वर सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कायमंगर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्व.तपेश्वर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति प्रो. देवी प्रसाद तिवारी,विवि के डीन प्रो.केके सिंह,पूर्व प्राचार्य प्रो.सुरेन्द्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया। तपेश्वर सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की छात्राओ ने स्वागत गीत गाकर सभी आगत अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया।छात्राओ के स्वागत और अभिनन्दन गीत के बाद कॉलेज के सचिव और पूर्व बिहार विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में आये हुए सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इसके बाद मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।साथ ही शिक्षा,चिकित्सा,समाजसेवा के क्षेत्र में समाज के उत्थान की दिशा मे अपना योगदान दे रहे दर्जनों लोगों को भी इस अवसर पर शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर सभी अतिथियों और वक्ताओं ने स्व.तपेश्वर सिंह के समाज मे दिए गए योगदान की चर्चा की और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सहकारिता के देश भर किये गए विकास और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया। पुण्यतिथि के अवसर पर नई शिक्षा नीति में कृषि का महत्व विषय संगोष्ठी पर बोलते हुए वक्ताओं ने शाहाबाद जैसे कृषि आधारित क्षेत्र में कृषि के विकास को आगे बढ़ाने में नई शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्या डॉ. माधुरी सिंह, पूर्व प्राचार्य राजेन्द्र सिंह परिहार,प्रो.उमेश्वर सिंह उर्फ नेहरू जी,ज्योतिन्द्र पाठक,पूर्व जिप अध्यक्ष उदयशंकर सिंह,पूर्व जीप सदस्य प्रमिला सिंह,पूर्व प्रमुख राणा प्रताप सिंह,सियामती राय,प्रो.मीना सिंह,प्रो.जितेंद्र सिंह,अशोक सिंह,हरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग प्रमुख रूप से शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in