trainee-ias-priyanka-rani-recommended-suspension-of-teacher
trainee-ias-priyanka-rani-recommended-suspension-of-teacher

प्रशिक्षु आईएएस प्रियंका रानी ने की शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा

बेनीपुर, 1 मार्च (हि.स.)| प्रशिक्षु आईएएस सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका रानी ने क्षेत्र के मायापुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मंसूर आलम को फर्जीवाड़ा करने के आरोप में निलंबित करने का निर्देश पंचायत नियोजन इकाई को दिया है । उक्त शिक्षक के विरुद्ध समाजसेवी आशीष रंजन दास उर्फ बी पी सिंह ने आवेदन देकर जांच की मांग की थी । जब शिक्षक मंसूर आलम से स्पष्टीकरण की मांग की गई तो अनुपस्थित रहने का समुचित कारण न बताते हुए जाले स्थित एक निजी क्लीनिक का चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर फर्जी ढंग से अवकाश ग्रहण कर और विद्यालय से फरार चल रहे थे लेकिन जांच के क्रम में सच्चाई सामने आई कि उक्त शिक्षक द्वारा एक गबन के मामले में बहेड़ा थाना कांड संख्या 276/20 में गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे हैं। प्रशिक्षु आईएएस जांच के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए हरिपुर पंचायत के शिक्षक नियोजन इकाई को इनके फर्जीवाड़े के आरोप में निलंबित करते हुए प्राथमिक दर्ज करवाने का निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in