traffic-policemen-playing-duty-without-mask-and-helmet-thousand-rupees-being-charged-from-common-people
traffic-policemen-playing-duty-without-mask-and-helmet-thousand-rupees-being-charged-from-common-people

बिना मास्क व हेलमेट वाले ट्रैफिक पुलिस बजा रहे ड्यूटी,आम लोगों से वसूला जा रहा हजार रुपया

मधुबनी, 24 फरवरी (हि.स.)।जिला मुख्यालय में बिना मास्क व हेलमेट वाले ट्रैफिक पुलिस बजा रहे ड्युटी।परन्तु आमजनो से मोटरगाड़ी अधिनियम,1988 की धारा 194 के तहत नगर थाना पुलिस वसूल रहा जुर्माना। एसडीओ अभिषेक रंजन की अगुवाई में बुधवार की देर शाम शहर के संभ्रांत लोगो को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। शहर के सामान्य लोग उपभोक्ता सामग्री लेने बाजार निकले।समाहरणालय से नगर थाना के बीच बाइक सवार लोगों को खदेर कर पुलिस वाले पकड़कर थाना पर जमा करते रहे।प्रत्येक बाइक सवार लोगों से हेलमेट व मास्क नहीं रहने के एवज एक -एक हजार रूपये जुर्माना लिया गया। पुलिस वालों का व्यवहार बाइक मालिकों के साथ ऐसा हो रहा था जैसे कोइ बड़ा अपराधी गिरफ्त में आया हो। प्रशासनिक अधिकारियों के आक्रामक तेवर के सामने लोग भय व दहशत से बेजुबान होकर गुम रह जाते हैं।इधर नगर थाना क्षेत्र में एसडीओ अभिषेक रंजन का फरमान तो हेलमेट व मास्क उपयोग की दिशा में जारी है।परन्तु जिला के अन्य किसी भी अनुमण्डल क्षेत्र अंतर्गत मास्क नही लगाने पर चेकिंग अभियान नही चलने की सूचना है।दूसरी तरफ जिला मुख्यालय के किसी भी कार्यालय परिसर में मास्क की अनिवार्यता नही देखने को मिलती है। नाम नही छापने के शर्त पर एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग की वार्षिक राजस्व लक्ष्य काफी पीछे चल रहा है।वित्तीय लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अभी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।बेबस जनता लाचारी में मोटर वाहन एक्ट 183 की उप-धारा(1) व (2) के तहत हेलमेट व मास्क नही रहने पर 1000 रूपये की राशि थाना पर देर रात तक जमा करते देखे गए हैं।समाजिक कार्यकर्ताओं ने एसडीओ के इस करतब की खूब सराहना किया है।परन्तु हेलमेट व मास्क लगाकर चलने के लिए पहले प्रचार-प्रसार भी जरूरी बताया है।समाजिक स्तर पर निजी सुरक्षित जीवन यापन का दायित्व बोध की नसीहत प्रशासन द्वारा अनिवार्य है। आमजन से दण्ड लेकर आर्थिक बोझ से दबाना अप्रासंगिक भी बताया है।सरकार की खजाना को भरने के लिए सदर एसडीओ की दबिस व दण्ड सामान्य लोगों के लिए काफी करवाहट भरा बताया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in