tombu-officials-and-personnel-have-been-investigated-for-kovid
tombu-officials-and-personnel-have-been-investigated-for-kovid

टीएमबीयू के अधिकारियों और कर्मियों का हुआ कोविड जांच

भागलपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के निर्देश पर विश्वविद्यालय स्तर पर गठित कोविड सेल की पहल पर बुधवार को सीनेट हॉल में कर्मचारियों की कोविड जांच कराई गई। मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह ने भी खुद अपना कोविड जांच कराया। पहले दिन विश्वविद्यालय के कुल 19 शिक्षकेत्तर कर्मचारी और एक अधिकारी ने अपना सैम्पल दिया। जांच रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है। सीनेट हॉल में आयोजित कोविड-19 जांच का मुआयना टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने भी किया। प्रोवीसी ने कहा कि सम्पर्क में आये सभी कर्मियों की एहतियातन जांच कराई जा रही है। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि विश्वविद्यालय में कोविड टेस्ट आगे भी कराया जाएगा। कोविड-19 जांच के दौरान प्रोवीसी के अलावे कोविड सेल के संयोजक व डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह और विश्वविद्यालय पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर मौजूद रहे। उधर, विश्वविद्यालय में सेनिटाइजेशन का काम बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार, प्रॉक्टर कार्यालय, परीक्षा विभाग, एफए, एफओ ऑफिस, गैलरी और सीढ़ी को सेनिटाइज किया गया। पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि विश्वविद्यालय में सेनिटाइजेशन का काम आगे भी जारी रहेगा। ताकि कार्यालयों को संक्रमण मुक्त रखा जा सके। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए टीएमबीयू में अधिकारियों के चैम्बर के आगे जन जागरूकता के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता से सम्बंधित 'नो मास्क, नो इंट्री', 'दो गज दूरी-मास्क है जरूरी', 'बिना मास्क के प्रवेश वर्जित'...सरीखे स्लोगन लगाए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्यालयों में कार्य संपादित हो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in