to-get-justice-for-meenakshi-the-students-took-out-an-angry-march
to-get-justice-for-meenakshi-the-students-took-out-an-angry-march

मीनाक्षी को न्याय दिलाने के लिए छात्राओं ने निकाला आक्रोश मार्च

बेगूसराय, 20 फरवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने बेगूसराय जिले के वीरपुर में छठे वर्ग की छात्रा मीनाक्षी की हुई हत्या में प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा एवं जिला छात्रा संयोजिका सह श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी ने शनिवार को कहा कि मीनाक्षी के गायब होने की खबर वीरपुर थाना में उनके परिजनों ने दिया लेकिन पुलिस की लापरवाही और निष्क्रियता की वजह से एक छात्रा की हत्या हो गई। जिला प्रशासन अविलंब मीनाक्षी के हत्यारे को गिरफ्तार करे नहीं तो हमारा संगठन जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने को बाध्य होगा, जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने यह बातें वीरपुर की छात्रा मीनाक्षी की हत्या से आक्रोशित एआईएफएफ की छात्राओं की ओर से शनिवार को निकाले गए आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में देश की छात्राएं-महिलाएं असुरक्षित हैं। पूरे देश भर में हो रहे दुराचार की घटनाओं पर सरकार पूरी तरह से मौन है। सरकार की चुप्पी अपराधियों से गठजोड़ को दर्शाता है। जिला मंत्री किशोर कुमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, सह सचिव सदरे आलम खान ने कहा कि जिले में लगातार अपराधी का बोलबाला बढ़ रहा है। बढ़ते अपराध से खौफ का माहौल है। जिला प्रशासन अपराधियों एवं ऐसे कुकर्मी व्यक्तियों पर शिकंजा कसे नहीं तो आने वाले दिनों में प्रशासन के लापरवाही के खिलाफ आर-पार की लड़ाई होगी। इससे पहले छात्राओं का जत्था पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में निकला नारे लगाते हुए बाजार का भ्रमण कर पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष सभा में तब्दील हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in