thugs-in-front-of-netaji-of-the-grand-alliance-all-claims-of-lock-down-failed
thugs-in-front-of-netaji-of-the-grand-alliance-all-claims-of-lock-down-failed

महागठबंधन के नेताजी के सामने लगे ठुमके, लॉक डाउन की तमाम दावे फेल

मुजफ्फरपुर,06 मई (हि.स.)। जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बावजूद जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र से एक ऐसी तस्वीरें सामने आई है जो तमाम दावों की पोल खोल रही है। दावा किया जा रहा है कि पांच मई को आयोजित मीनापुर थाना क्षेत्र के टेंगराहां गांव में एक तिलक समारोह के दौरान लोगों ने करोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा दी और यह भी दावा किया जा रहा है कि इस दौरान तिरहुता स्नातक क्षेत्र से एमएलसी उम्मीदवार रहे थे वे भी मौजूद है जिनके पास बार बालाओं द्वारा ठुमके लगाया जा रहा है। अब सवाल उठता है कि जब जिम्मेवार लोग ही इस तरीके से नियमों की धज्जियां उड़ा देंगे तो आम जनता का क्या होगा वहीं दूसरी ओर बात करें तो प्रशासन की भी कार्यशैली पर बड़ा सवाल है कि क्या इस आयोजन की भनक तक स्थानीय थाना मीनापुर को नहीं थी या फिर यूं कहें कि रसूखदार लोगों के यहां पुलिस नहीं जाते सिर्फ और सिर्फ लॉकडाउन का पालन शहरी इलाकों में दिखाया जाता है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं लेकिन जब पूरे मामले पर पूछने पर डीएसपी मनोज पांडे ने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज की जाएगी। मुकदमा किसी भी कीमत पर चाहे कोई भी हो कानून तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है पुलिस अपना काम करेगी। हिन्दुस्थान समाचार /मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in