three-young-women-injured-in-harsh-firing-incidents-in-bhojpur
three-young-women-injured-in-harsh-firing-incidents-in-bhojpur

भोजपुर में हर्ष फायरिंग की घटनाओं में तीन युवतियां घायल

आरा, 06 मार्च (हि.स.)। भोजपुर जिले में स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन की ढिलाई बरतने के कारण शादी और रिसेप्शन जैसे उत्सवों में हर्ष फायरिंग का सिलसिला जारी है। हर्ष फायरिंग में बीते दो दिनों के भीतर तीन युवतियों को गोली लगी है। बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोला गांव में शुक्रवार रात जन्मदिन समारोह में पार्टी चल रही थी। पार्टी में डीजे बज रहा था और कुछ लोग थिरक रहे थे। पार्टी में गांव के धनजी यादव की पुत्री उमा भारती भी शामिल थी। वह बीए पार्ट एक की छात्रा है। इस दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी और उमा को गोली लग गई। छात्रा के पैर में दो गोली लगी। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। छात्रा के परिजन जख्मी हालत में उसे लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। बीते दो दिनों के भीतर हर्ष फायरिंग की यह दूसरी घटना है। इसके ठीक एक दिन पहले गुरुवार को आरा के रौजा मुहल्ला में एक रिसेप्शन समारोह के दौरान दो बहनों के हाथ में गोली लग गई। यहां भी हर्ष फायरिंग हो रही थी, जिसमें दोनों को गोली लगी। इन घटनाओं से स्पष्ट हो जाता है कि स्थानीय पुलिस पार्टियों में होने वाले हर्ष फायरिंग को लेकर संजीदा नहीं है। वरना, ऐसी घटनाएं बार-बार नहीं होतीं। हिन्दुस्थान समाचार/ सुरेन्द्र/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in