three-siblings-died-due-to-drowning-in-kiul-harohar-river-of-lakhisarai
three-siblings-died-due-to-drowning-in-kiul-harohar-river-of-lakhisarai

लखीसराय की नीद में डूबे चार भाई-बहन, हुई मृत्यु

पटना/लखीसराय, 11 जून (हि.स.)। बिहार प्रदेश के लखीसराय में बहने वाली एक नदी में तीन भाई बहन डूब गए। बिहार में लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव स्थित किऊल हरोहर नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक बाल-बाल बच गया। थानाध्यक्ष राजकुमार साहू ने बताया कि रामचंद्रपुर गांव के चार भाई बहन किऊल नदी में स्नान करने गए थे। इस दौरान दो सगे भाई-बहन और एक अन्य चचेरे भाई की डूबकर मौत हो गई। एक अन्य अंकित कुमार स्नान करने के दौरान डूबते-डूबते बच गया। पुलिस के मुताबिक डूबने वाले तीनों भाई-बहन की पहचान सुबोध सिंह के पुत्र रोहित कुमार (14), उसकी बहन खुशी कुमारी (12) और उसके चचेरे भाई कारू सिंह के पुत्र राजा कुमार (21) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने राजा कुमार का शव खोज निकाला है, जबकि दो अन्य भाई-बहनों के शव का पता लगाने के लिए गोताखोर का सहारा लिया जा रहा है। हादसे के बाद उनके परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है, जबकि पूरे गांव में मातम है। ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल किऊल हरोहर नदी के उस पार रामचंद्रपुर गांव के पशुपालकों का बथान है और खेती बारी होती है। यहां पर दो साल के अंदर छह लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। मृतकों के दादा भोला सिंह और उनके पुत्र कारू सिंह ने कहा कि सभी भाई-बहन घर से सुमन चौक स्थित किऊल हरोहर नदी में स्नान करने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से रोहित कुमार, खुशी कुमारी और चचेरे भाई राजा कुमार की डूबकर मौत हो गई, जबकि राजा कुमार का छोटा भाई अंकित कुमार बाल-बाल बच गया। अभी वह बेहोशी की हालत में है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in