three-month-old-baby-girl-given-to-childless-couple-of-bengal-from-adoption-institute
three-month-old-baby-girl-given-to-childless-couple-of-bengal-from-adoption-institute

दत्तक ग्रहण संस्थान से बंगाल के निःसंतान दंपति को दिया गया तीन माह की बच्ची

सहरसा,26 जून(हि.स.)। दत्तक ग्रहण संस्थान सहरसा में पालित 3 मास की बच्ची ममता को दत्तक नियमावली के अनुसार ठाकुर पुकुर, 24 परगना, कोलकाता से आए नि-संतान दंपति सोमा एवं कृष्णेंदु चक्रवर्ती को जिला पदाधिकारी के हाथो से शनिवार को दत्तक में दिया गया। सहरसा के इस संस्थान की यह 51वीं बच्ची थी। जिसे दत्तक में दिया गया। इसके 10 दिन पूर्व एक बच्ची को बंगलोर के दंपति को दिया गया था। इस संस्थान से अब तक 42 बच्चे देश के अंदर और 9 बच्चे विदेश में दत्तक में दिये जा चुके हैं।इस परित्यक्त बच्ची को सोनवर्षा राज से चाइल्ड लाइन टीम द्वारा लाया गया था और बाल कल्याण समिति के आदेश पर कोशी चौक स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में संरक्षित किया गया था। दत्तक प्राप्त करने वाली माता सोमा चक्रवर्ती बच्ची को हाथ में लेते ही आनंद में बहुत देर तक रोती रही। दत्तक माता पिता के विवाह के 9 वर्ष बीत चुके हैं और वे अब तक निसंतान थे। वे निजी व्यवसाय ( वाहन, कैटरिंग) में हैं।इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी , बाल कल्याण समिति के सदस्य प्रणव सिंह (अध्यक्ष), संजीव सिंह, सैयद युसुफ हसन चिश्ती, दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक मनोज मिश्रा, संस्थान की आयाएं मानवी कुंज, मनोरमा आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in