There will soon be talks on cabinet expansion in Bihar: BJP
There will soon be talks on cabinet expansion in Bihar: BJP

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर जल्द होगी बातचीत : भाजपा

भाजपा का केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व करेगा मुख्यमंत्री से बात पटना, 09 जनवरी (हि.स.) । बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व व आलाकमान जल्द इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेगा। मुख्यमंत्री ने जो चिंता जतायी है, उसका जल्द समाधान कर लिया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में उनके कार्यकाल में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है कि मंत्रिमंडल विस्तार में इतनी देर हुई हो। उन्होंने कहा कि हमेशा से हम शुरुआत में ही पूरे मंत्रिमंडल का विस्तार कर देते थे। सीएम से जब यह पूछा गया कि गुरुवार को आपसे भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी मिले तो मंत्रिमंडल विस्तार पर बात हुई या नहीं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय पर भाजपा नेताओं ने उनकी कोई बात नहीं हुई है। बिल्कुल सहज और सामान्य बातें हुई हैं। बिहार में हमलोग जो काम कर रहे हैं, उसपर बातचीत हुई है। जो हमलोगों का लक्ष्य है, उन्हीं सब बातों पर चर्चा हुई, पर मंत्रिमंडल विस्तार पर कोई बात नहीं हुई। सीएम ने कहा कि उस मुलाकात में कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है। साथ ही उन्होना यह भी कहा कि जबतक भाजपा की राय नहीं आ जाएगी, तबतक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in