there-will-be-no-water-shortage-in-summer-chapakal-repair-team-will-go-village-to-village
there-will-be-no-water-shortage-in-summer-chapakal-repair-team-will-go-village-to-village

गर्मी में नहीं होगी पानी की कमी, चापाकल मरम्मत दल जाएगा गांव-गांव

बेगूसराय, 01 मार्च (हि.स.)। इस गर्मी के मौसम में लोगों को पीने योग्य पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने अभी से ही कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी प्रखंडों के लिए चापाकल मरम्मत दल का गठन किया गया है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने सोमवार को गांधी स्टेडियम परिसर से हरी झंडी दिखाकर 14 चापाकल मरम्मत टीम को रवाना किया तथा चार और टीम जल्द ही क्रियाशील हो जाएगी। यह टीम अगले एक महीने तक लगातार भ्रमणशील रहकर सभी चापाकल को दुरुस्त रखेगी। डीएम ने बताया कि जिले में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) से संबंधित 20467 चापाकल हैं, जिसमें से 1286 चापाकल खराब हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 27 सौ चापाकल मरम्मती का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए 30 चापाकल मरम्मती दल की आवश्यकता है, 18 मरम्मती दल क्रियाशील हैं। टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। यह टीम सभी पंचायतों में घूम-घूम कर चापाकल की मरम्मत करेगी ताकि गर्मी के समय में लोगों को पीने के पानी की कमी नहीं हो। सभी नगर क्षेत्र में भी नगर निकायों द्वारा खराब चापाकल की मरम्मत कराई जाएगी। जिला प्रशासन लोगों को गर्मी में निर्बाध पानी आपूर्ति के लिए दृढ़ संकल्पित है, इसके लिए कई स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। मौके पर डीपीआरओ भुवन कुमार एवं पीएचईडी विभाग के अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in