there-will-be-five-model-schools-at-each-block-level-of-kishanganj
there-will-be-five-model-schools-at-each-block-level-of-kishanganj

किशनगंज के प्रत्येक प्रखंड स्तर पर पांच- पांच मॉडल विद्यालय होगें

किशनगंज 18 फरवरी (हि.स.)।बिहार सरकार के शिक्षा निति के निर्देश के आलोक में किशनगंज के प्रत्येक प्रखंड स्तर पर पांच- पांच मॉडल विद्यालय होगें। यहां जिला के प्रत्येक प्रखण्ड में पांच-पांच मॉडल विद्यालय की स्थापना एवं उसका मानक अनुरूप संचालन के लिए आवश्यक -दिशा निर्देश जिलाधिकारी डॉ.आदित्य प्रकाश ने गुरूवार को समीक्षा बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व में ही शिक्षा विभाग को एक समीक्षा बैठक में प्रत्येक प्रखण्ड में 5-5 आदर्श विद्यालय की स्थापना का निर्देश दिया गया था। जिसमें विद्यालय की व्यवस्था,यथा लाइब्रेरी,शौचालय,क्लास रूम, बागवानी ,अन्य अतिरिक्त सौंदर्यीकरण आदि के बारे में निर्देश दिये गए थे ।जिसकी समीक्षा में संबांधित विभागों से संतुष्ट हुआ हूं। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जिला के पायलट प्रोजेक्ट का विस्तार कर इस प्रकार और भी अन्य विद्यालयों में भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके अलावे बैठक में विद्यालय के खेल गतिविधि पर समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के लिए जिला मुख्यालय स्थित विद्यालय का चयन कर प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश भी दिया। क्योकि ऐसी प्रशिक्षण केंद्र से विद्यालय के बच्चो में खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही,खेलो इंडिया केंद्र(लघु स्तर) खोलने के संबद्ध में विद्यालय या खेल प्रतिष्ठान का चयन मानक अनुरूप करने का निर्देश दिया गया। वही इस बैठक में डीएम के द्वारा राइट टू एजुकेशन के तहत नामांकन पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।जिला अंतर्गत सभी पंचायत में उच्च विद्यालय की स्थापना की जा चुकी है।विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा कार्य विभागीय निर्देश के आलोक में प्रारम्भ करने का निर्देश आदि दिया गया। जिला में शिक्षा विभाग के कार्यालय के लिए एकीकृत संयुक्त शिक्षा भवन के लिए भूमि चयन पर भी चर्चा हुई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी के अतिरिक्त वरीय उप समाहर्त्ता - सह - स्पोर्ट्स ऑफिसर, जिला शिक्षा पदाधिकारी,डीपीओ,सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,वीआरपी व अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in