the-village-head-and-medical-in-charge-presented-the-example-of-humanity-carrying-the-corpse-on-the-shoulder-and-carrying-the-crematorium
the-village-head-and-medical-in-charge-presented-the-example-of-humanity-carrying-the-corpse-on-the-shoulder-and-carrying-the-crematorium

ग्राम प्रधान और चिकित्सा प्रभारी ने पेश की मानवता की मिसाल, लाश को कंधे पर उठाकर ले गए श्मशान घाट

पटना/वैशाली, 09 मई (हि.स.)।कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान लगातार नकारात्मक खबरें देखने को और सुनने को मिल रही है लेकिन वैशाली जिले के महनार में प्रभारी चिकित्सक और पंचायत के प्रधान ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए कोरोना बीमारी से मौत हुए मरीज को खुद कंधे पर लादकर उसका अंतिम संस्कार किया। जिले के महनार प्रखंड के हसनपुर गांव में बीती रात पुराना पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई।परिजनों द्वारा मृतक उद्गार सिंह के शव को न छूने और एंबुलेंस के अभाव में महनार चिकित्सा प्रभारी मनोरंजन सिंह और स्थानीय मुखिया मुकेश सिंह ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए पीपीपी कीट पहनकर शव को अंतिम संस्कार के लिए कंधों पर ले गए। स्थानीय लोगों के अनुसार महनार प्रखंड के हसनपुर दक्षिणी पंचायत निवासी राम उदगार सिंह की इलाज के दौरान बीती रात कोरोना से मौत हो गई थी। मौत के 20 घंटे बाद भी जब कोई परिवार का सदस्य शव को उठाने के लिए तैयार नहीं हुआ तो मानवता की मिसाल बनकर पंचायत के मुखिया और डॉक्टर मनोरंजन सिंह ने कांधे पर शव को उठाकर उसका विधिवत हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in