the-tenure-of-three-tier-panchayat-representatives-should-be-extended-by-six-months-jitan-ram-manjhi
the-tenure-of-three-tier-panchayat-representatives-should-be-extended-by-six-months-jitan-ram-manjhi

त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल छह माह बढ़ाया जाए: जीतन राम मांझी

पटना, 28 मई (हि.स.)।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को ट्वीट कर नीतीश कुमार से आग्रह किया कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ा दिया जाए। जीतन राम मांझी ने ट्वीट में कहा कि कई बार आपातकाल के दौरान लोकसभा के कार्यकाल को संविधान के आर्टिकल 352 के तहत बढ़ा दिया जाता है। कोरोना वायरस संकट को देखते हुए नीतीश कुमार से आग्रह है कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल कम से कम छह माह के लिए बढ़ा दिया जाए, जिससे ग्रामीण इलाके का विकास कार्य चलता रहे। इसके पहले भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था।रामकृपाल यादव ने सीएम नीतीश को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कोरोना वायरस के दौर में ग्रामीण विकास कार्य बाधित ना हो, इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल फिलहाल बढ़ा दिया जाए। उल्लेखनीय है कि लगातार सरकार के अंदर खाने से यह खबर आ रही है कि पंचायत चुनाव नहीं होने की स्थिति में प्रशासनिक पदाधिकारियों को पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े अधिकार दिए जा सकते हैं।अगर ऐसा हुआ तो चुनाव नहीं होने की स्थिति में राज्य के पंचायती राज प्रतिनिधियों की भूमिका खत्म हो जाएगी।अब जीतन राम मांझी ने भी अपनी इस मांग से सरकार के ऊपर दबाव बढ़ा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in