the-temples-built-along-nh107-will-be-shifted-by-sensor
the-temples-built-along-nh107-will-be-shifted-by-sensor

एन.एच.107 किनारे निर्मित मंदिरों को संवेदक द्वारा किया जायेगा शिफ्ट

सहरसा,28 मई (हि.स.)। जिले के सोनवर्षाराज-बरियाही एन.एच.107 के चौड़ीकरण कार्य में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के भटपुरा व पहाड़पुर बाजार के बीच चार मंदिर निर्मित रहने से बाधा उत्पन्न होने पर उक्त सभी मंदिरों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को बीडीओ व सड़क निर्माण कार्य संवेदक के साथ ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की मंदिर निर्माण के लिए जमीन स्थानीय ग्रामीण दान देंगे तो मंदिर निर्माण के साथ मूर्ति को निर्माण कंपनी के संवेदक द्वारा स्थापित कर दिया जायेगा।बीडीओ मनोज कुमार ने भटौनी पंचायत के मुखिया टंडन पुरूषोत्तम, पूर्व मुखिया सह बीजेपी नेता दिलीप कुमार, सरपंच प्रतिनिधि ऋतु राज सहित ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित कर जमीन दान देने व मंदिर शिफ्ट करने के संबंध में जानकारी दी। बीडीओ ने बताया कि सड़क निर्माण में मुख्य रूप से चार मंदिर बाधक बन रही है। वैसे मंदिर को सड़क से हटा कर स्थापित की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि जो ग्रामीण मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान देंगे। वे उक्त जमीन का खाता, खेसरा व रकवा की जानकारी देंगे। बाकी काम अंचल स्तर पर कागजी कार्रवाई कर उस पर मंदिर निर्माण संवेदक द्वारा सड़क निर्माण के साथ ही शुरू कर दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in