the-system-of-getting-rid-of-the-problem-of-road-jam-started-throughout-the-day
the-system-of-getting-rid-of-the-problem-of-road-jam-started-throughout-the-day

दिनभर सड़क जाम की समस्या से निजात की व्यवस्था शुरू

मधुबनी, 01 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय मधुबनी में सड़क अतिक्रमण से जाम की समस्या बढती ही जा रही है। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर दिन-रात सवारियों की भीड संकीर्ण सड़कों पर बेतरतीब लम्बी कतार में शामिल धीरे-धीरे बढती दिखेगी। खासकर कार्यालय आने-जाने के समय पदाधिकारियों की गाड़ियां अंगरक्षक के एस्कोर्ट में निकल जाती हैं। आमजन की समस्या का क्या..। कौन है उन्हें पूछने वाला। वे तो बस यथावत सड़क पर जाम में रेंगते देखे जाते हैं। इस बीच जिला मुख्यालय में व्याप्त जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सदर एसडीओ ने पहल शुरू कर दी है। सोमवार को एसडीओ सदर अभिषेक रंजन ने अपने आदेश में मधुबनी बस स्टैंड से दरभंगा जाने वाली सभी बसों एवं वाहनों को तेरह नंबर गुमटी, रांटी चौक होते हुए जलधारी चौक से होकर कोतवाली चौक होते हुए दरभंगा की ओर जाने का निर्देश दिया है। दरभंगा की ओर से आने वाले सभी वाहन कोतवाली चौक, जलधारी चौक, थाना चौक ,स्टेशन चौक होते हुए बस स्टैंड तक जायेंगे। दरभंगा की ओर से आने वाली बस कोतवाली चौक के बाद अब सीधे बस स्टैंड में आकर रुकेगी। बीच में कहीं भी बस का ठहराव नहीं होगा। दूसरी ओर समाज सेवियों द्वारा सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग दोहराई गई है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लिये गये निर्णय से बहुत हद तक जिला मुख्यालय में जाम की समस्या से निजात की उम्मीद जताई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/हिमांशु शेखर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in