the-student-council-handed-over-a-20-point-demand-letter-on-issues-related-to-student-interest
the-student-council-handed-over-a-20-point-demand-letter-on-issues-related-to-student-interest

छात्रहित से जुड़े मुद्दों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सौंपा 20 सूत्री मांग पत्र

बेगूसराय, 01 मार्च (हि.स.)।छात्र हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) मंझौल नगर इकाई एवं छात्रसंघ के द्वारा सोमवार को आरसीएस कॉलेज मंझौल के प्रधानाचार्य को 20 सूत्री मांग पत्र छात्रसंघ उपाध्यक्ष चंदन कुमार एवं कोषाध्यक्ष सत्यम कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। अभाविप के बेगूसराय व समस्तीपुर विभाग संयोजक कन्हैया कुमार एवं मंझौल नगर मंत्री सिम्मी सिंह ने कहा कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन प्रधानाचार्य को दिया गया। शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े हुए सभी समस्याओं से अवगत कराया है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार एवं आदर्श भारती ने कहा कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा के बीच उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं के एडमिशन में काफी दिक्कतों का सामना छात्र-छात्राएं को करना पड़ा। विद्यार्थी परिषद ने प्रधानाचार्य से मांग किया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इस धांधली से अवगत कराएं, ताकि आने वाले समय में इस तरह की धांधली दोबारा नहीं हो। छात्रसंघ महासचिव नीतीश कुमार एवं वरिष्ठ छात्र नेता संगम प्रियदर्शी ने कहा कि इन सारी मांग का प्रधानाचार्य सफलता पूर्वक निवारण नहीं करेंगे तो विद्यार्थी परिषद का हर एक कार्यकर्ता कॉलेज कैंपस और सड़क से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तक आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी मांग जायज है और यथासंभव कॉलेज प्रशासन सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। कई फैकल्टी में शिक्षक नहीं रहने का मामला विश्वविद्यालयय प्रशासन के समक्ष रखा गया है, उम्मीद है जल्द से जल्द सभी फैकल्टी में शिक्षक विश्वविद्यालय द्वारा भेजा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in