the-strike-was-organized-under-the-aegis-of-bihar-state-elementary-teachers-association
the-strike-was-organized-under-the-aegis-of-bihar-state-elementary-teachers-association

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में धरना का किया गया आयोजन

लखीसराय, 23 जनवरी (हि.स.)।जिले के समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना का आयोजन शनिवार को किया गया। इसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुंदन ने की। धरना को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश कुंदन ने कहा कि लखीसराय जिले में प्रारंभिक नियोजित शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं शिक्षा विभाग की कल्याणकारी योजनाओं में महती भूमिका अदा कर रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा नियम के विपरीत कार्य कलाप विद्यालय निरीक्षण के नाम पर भयादोहन ,प्रधान सचिव शिक्षा विभाग के आदेश के विरुद्ध शिक्षकों का वेतन बंद किए जाना घोर चिंता का विषय है। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कहा कि सामाजिक हड़ताल अवधि का वेतन समानुपाती रूप से सभी प्रखंडों का एक साथ की जाए नवम्बर और दिसम्बर तथा जनवरी 2021 का वेतन भुगतान के लिए राशि आवंटन किया जाए एवं प्रशिक्षित अंतर वेतन मातृत्व अवकाश भुगतान के लिए शिक्षा विभाग पटना द्वारा राशि आवंटन किया जाए सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की गई। मौके पर जिला सचिव सत्य प्रकाश ने कहा कि स्थानीय मांग नहीं माने जाने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।इस मौके पर शिक्षक रामसागर पासवान , सूबे लाल पासवान, संजय पासवान ,सुनील पासवान, जोगेंद्र रजत, श्यामसुंदर पासवान, पवन चंद्रवंशी, विकास कुमार ,संजय पटेल ,कैलाश यादव ,जोगिंदर रजक ,शंभू सिंह ,मीरा कुमारी ,किरण कुमारी, रीना देवी ,मो नौशाद ,मो परवेज सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in