the-scheme-will-be-conducted-based-on-the-decision-taken-by-the-people-of-the-village-suryakant
the-scheme-will-be-conducted-based-on-the-decision-taken-by-the-people-of-the-village-suryakant

गांव के लोगों की ओर से लिए गए निर्णय के आधार पर होगा योजना का संचालन : सूर्यकांत

बेगूसराय, 10 फरवरी (हि.स.)। 14वें वित्त आयोग की निधि से सिसौनी में नवनिर्मित अंबेडकर सभागार का उद्घाटन करते हुए बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने बुधवार को कहा कि विकास योजनाओं के संचालन में गांव के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से लिए गए निर्णय को लागू करेंगे। अभी विधानसभा का बजट सत्र प्रारम्भ होने वाला है, जिसमें कुल 51 योजना पर बजट बनेगा तथा इसके बाद योजना संचालन का कार्य हो सकेगा। विधायक ने कहा कि वे यहां की सभी समस्याओं से अवगत हैं, मौका मिलतेे ही सभी काम कराए जाएंगे। भाजपा की सरकार द्वारा सरकारी एवं निजी संस्थानों में कार्य कर रहे कामगारों को भी अब आठ घंटे की बजाय 12 घंटे तक काम करने पर विवश करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए हमारी पार्टी अन्य दलों के साथ आंदोलन कर रही है। भाकपा जिला कार्यकारणी सदस्य संजीव कुमार सिंह, भाकपा अंचल मंत्री शिव सहनी ने क्षेत्र की समस्या समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से अपनी बातें रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया राम प्रयाग राय तथा संचालन शिक्षक शत्रुघन कुमार महतों ने किया। इसकेेेे बाद विधायक ने लौछे गांव में 15वीं वित्त आयोग योजना से सामाजिक कार्यकर्ता जांगो पासवान की स्मृति मे निर्मित भवन का उद्घाटन किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in