the-role-of-grassroots-activists-in-strengthening-the-organization---nandkishor
the-role-of-grassroots-activists-in-strengthening-the-organization---nandkishor

संगठन की मजबूती में ज़मीनी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम--नन्दकिशोर

संगठन की संरचना में जमीनी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम-नन्दकिशोर महिलाओं की भागीदारी ही संगठन की पूर्णता -डॉ पूनम नवादा 30 जनवरी (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी नवादा कार्यालय सभागार में शनिवार को एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 3 जिलों के 120 चुनिन्दा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया । प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने दीप जलाकर किया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहा कि संगठन की संरचना में जमीनी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है । जिसकी पहचान कर संगठन की मजबूती को ले उनकी सहभागिता बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव और राजनीतिक व्यवस्था के तहत संगठन में जमीनी कार्यकर्ताओं से लेकर सड़क पर तथ्यों को रखने वाले कार्यकर्ताओं की भी जरूरत होती है ।सब लोग तथा सभी विचारों के लोगों को एक मत करी हम बेहतर संगठन बना सकते हैं ।इसके लिए कार्यकर्ताओं के विचारों का समावेश आवश्यक है ।तभी अपनी पार्टी की नीतियों को ग्रासरूट तक पहुंचाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा काफी मजबूत हुई है ।इसके कार्य की देश विदेशों में सराहना किये जा रहे है ।भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही संगठन की पूर्णता है । निश्चित तौर पर बेहतर महिला कार्यकर्ताओं को तरजीह मिलनी चाहिए । महिलाओं की सम्यक भागीदारी से ही हम संगठन की पूर्णता की जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकते हैं । पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना , मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया ने बताया कि नवादा, नालंदा व शेखपुरा जिले के 40 कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षक प्रशिक्षण वर्ग में बुलाया गया है। जिन्हें संगठन की मजबूती के लिए एक बेहतर प्रशिक्षक के रूप में तैयार किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in