the-product-department-jamui-was-a-huge-success-in-intensive-vehicle-checking-29-cartons-of-foreign-liquor-being-smuggled-from-jharkhand-seized-foreign-liquor
the-product-department-jamui-was-a-huge-success-in-intensive-vehicle-checking-29-cartons-of-foreign-liquor-being-smuggled-from-jharkhand-seized-foreign-liquor

सघन वाहन चेकिंग में उत्पाद विभाग जमुई को मिली बड़ी सफलता। झारखंड से अवैध तस्करी कर लाये जा रहे 29 कार्टन विदेश शराब जब्त।

जमुई,14फरवरी(हि.स.)। सरकार द्वारा बरती जा रही लाख कोशिशों के बाबजूद शराब तस्करी का धंधा रुकने का नाम नही ले रहा। जमुई जिले के उत्पाद पुलिस को रविवार को उस समय बड़ी सफलता मिली जब वो जिले के सोनो थाना के बटिया बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक लक्जरी कोरोला कार को रोकी,जिस पर लाल रंग से भारत सरकार लिखा था। इस गाड़ी में ड्राईवर को अकेला देख बैरियर पर मौजूद पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने गाड़ी को रोक तलाशी ली,जिसमें अवैध रूप से तस्करी कर लाये जा रहे 29 कार्टून विदेशी शराब पाई गई।जिसमें 09 कार्टन रॉयल स्टेग,06 कार्टन रॉयल चैलेंज,06 कार्टन इम्पेरियल ब्लू,08 कार्टन मैकडोनाल्ड न.-1 की विदेशी शराब मौजूद थी। शराब की यह खेप झारखंड से दरभंगा ले जाई जा रही थी।इस आशय की जानकारी देते हुये उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गाड़ी संख्या- DL7CG-1320 के ड्राईवर और शराब सहित गाड़ी को जब्त कर मद्य निषेध थाना जमुई में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति बजरंगी मुखिया,पिता लालू मुखिया,ग्राम कमालपुर,वार्ड नम्बर 07 थाना बिरौल जिला दरभंगा का निवासी है। इस संबंध में उत्पाद पुलिस जमुई छानबीन कर शराब में लिप्त बड़े कारोबारी का पता करने में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in