the-proceedings-of-the-second-day-of-the-budget-session-started-in-the-legislature-tejaswi-reached-the-assembly-by-tractor
the-proceedings-of-the-second-day-of-the-budget-session-started-in-the-legislature-tejaswi-reached-the-assembly-by-tractor

विधानमंडल में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु, ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी

पटना, 22 फरवरी (हि.स.)। बिहार विधानमंडल में आज दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु। इसमें बिहार सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री के रूप में तार किशोर प्रसाद अपना पहला बजट (वित्तीय वर्ष 2021-22) पेश करेंगे। बजट पर सत्ता पक्ष को घेरने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्रैक्टर से विधानसभा के पास पहुंचे। लेकिन ट्रैक्टर को अंदर जाने की परमिशन नहीं मिली । इसके बाद कुछ दूर पैदल चलने के बाद तेजस्वी यादव अपनी गाड़ी से विधानमंडल परिसर पहुंचे। विधानसभा के गेट पर वाम दलों के विधायकों ने प्रदर्शन किया। बैनर-पोस्टर के साथ पैदल ही विधानसभा परिसर के अंदर घुसे।प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग की। साथ ही गोपालगंज-मुजफ्फरपुर जहरीली शराब कांड की न्यायिक जांच की भी मांग की। दोपहर 2:00 बजे से उपमुख्यमंत्री -सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद अपना पहला बजट सदन में पेश करेंगे। कोरोना महामारी के दौर में आर्थिक चुनौतियों को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार राज्य सरकार का बजट का आकार पहले जैसा ही होगा। बीते साल यह दो लाख 11 हजार 761 करोड़ रुपये का था। इस बार का बजट भी इसी के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है।आज भी बजट सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। कानून व्यवस्था और शिक्षा पर विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष को घेर रहा है। मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने पर विपक्ष आक्रामक रुख अपनाए हुए है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in