the-president-took-cognizance-in-the-matter-of-removing-the-name-of-dr-rajendra-prasad-from-the-hospital
the-president-took-cognizance-in-the-matter-of-removing-the-name-of-dr-rajendra-prasad-from-the-hospital

अस्पताल से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का नाम हटाने के मामले में राष्ट्रपति ने लिया संज्ञान

बेगूसराय, 25 मार्च (हि.स.)। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का नाम सदर अस्पताल, बेगूसराय से मिटाने के मामले में राष्ट्रपति सचिवालय ने संज्ञान लिया है। राष्ट्रपति सचिवालय के पहल पर भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय दिल्ली के अनुभाग अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कारवाई करने को कहा है। जिला स्वयंसेवी संघ बेगूसराय के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने इस मामले में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पत्र भेजा था। पत्र को राष्ट्रपति सचिवालय ने गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय दिल्ली को कार्रवाई के लिए भेजा। उसके बाद पत्र को गंभीरता से लेते हुए विधि एवं न्याय मंत्रालय दिल्ली के अनुभाग अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा है। अनुभाग अधिकारी श्री सिंह ने पत्र की प्रति दिलीप कुमार सिन्हा को भी भेजा है। अनुभाग अधिकारी के पत्र से जिलेवासियों में यह उम्मीद जगी है कि सदर अस्पताल का नाम फिर से देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद होगा। दिलीप सिन्हा ने बताया कि तत्कालीन सांसद डॉ. भोला प्रसाद सिंह के पहल पर सदर अस्पताल परिसर में ना सिर्फ देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा स्थापित किया गया था, बल्कि सदर अस्पताल के बोर्ड पर देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का नाम भी लिखा गया था। लेकिन 2014 में अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार एवं मुख्य द्वार निर्माण के समय बोर्ड और अस्पताल भवन से देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का नाम हटा दिया गया था। इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष तथा कई विधायकों ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर राजेन्द्र प्रसाद का नाम फिर से जोड़ने का अनुरोध किया। इसके बाद अब राष्ट्रपति सचिवालय ने मामले में संज्ञान लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in