the-new-vice-chancellor-of-tmbu-prof-neelima-gupta-contributed-efforts-will-be-made-to-identify-students-at-international-level---vice-chancellor
the-new-vice-chancellor-of-tmbu-prof-neelima-gupta-contributed-efforts-will-be-made-to-identify-students-at-international-level---vice-chancellor

टीएमबीयू की नई कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने दिया योगदान, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो छात्रों की पहचान इसको लेकर होगा प्रयास - कुलपति

भागलपुर,01 मार्च (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की नई कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सोमवार को अपना योगदान दे दिया। इसके उपरांत कुलपति ने कहा कि भागलपुर की जो खासियत है। उसे आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। ग्रामीण इलाकों के छोटे-छोटे गांव में बने सामग्रियों और वहां की उद्यमिता को बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार होगी। कुछ गांव को टीएमबीयू गोद लेगा। वहां बनी स्थानीय सामानों को बढ़ावा दिया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की पहचान हो, इस लेकर प्रयास होगा। अंतरराष्ट्रीय सहयोग के साथ ऐसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिसके तहत यहां के छात्र विदेश और वहां के बच्चे टीएमबीयू आएंगे। इसके लिए टीएमबीयू में विदेशी छात्र केंद्र की जरूरत है। जिससे छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। इसके लिए समितियां बनाकर कार्य किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए टीएमबीयू में इनोवेशन सेल बनाया जाएगा। जिसमें छात्रों के रोजगार के लिए अलग-अलग आइडिया बताए जाएंगे। ताकि उन्हें नौकरी के लिए दिक्कत ना हो। जब तक छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर की परीक्षाएं पास करेंगे तब तक वे अपने व्यवसाय के लिए भी तैयार हो जाएंगे। इनोवेशन सेल के तहत छात्रों को सरकार द्वारा अुनदान दिलाने का प्रयास होगा। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in