the-nature-of-congress-spreading-terror-of-lies-nandkishor-yadav
the-nature-of-congress-spreading-terror-of-lies-nandkishor-yadav

झूठ का आतंक फैलाना कांग्रेस की फितरत : नंदकिशोर यादव

सैनिकों की पेंशन पर झूठ बोल रहे कांग्रेस के युवराज पटना, 08 फरवरी (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि झूठ बोलना और बाद में झूठ पकड़े जाने पर चुप्पी साध लेना कांग्रेस की फितरत रही है। जवान और किसान की बात करने वाले कांग्रेस के युवराज ने तो सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाया था। बाद में जब वीडियो जारी हुआ और पाकिस्तान के एक सांसद ने भी सर्जिकल स्ट्राइक की बात कही, तो युवराज ने चुप्पी साध ली। पूर्व मंत्री यादव ने सोमवार को यहां कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सैनिकों की पेंशन पर एक बार फिर कांग्रेस के युवराज झूठ का आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार सैनिकों की पेंशन में कोई कटौती नहीं कर रही है। जवान और किसान की सुविधा और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा सामने से दुश्मनों का मुकाबला किया है। यहीं वजह है कि आज देश की सेना का हौसला बुलंदियों पर है। शरहद पर भारतीय सैनिक शहीद होते रहे, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने दुश्मनों के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने की मजबूत इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। यादव ने कहा कि कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा शुरू से विवादास्पद रहा है। जनता इससे पूरी तरह वाकिफ है। यही कारण है कि जनता एक-एक राज्य से इस पार्टी का सफाया करती जा रही है। आने वाले दिनों में किसान आंदोलन पर भी कांग्रेस का सच देर-सवेर सामने आ ही जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in