the-message-of-environmental-protection-has-been-planted-in-the-police-week
the-message-of-environmental-protection-has-been-planted-in-the-police-week

पुलिस सप्ताह में वृक्षारोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बेगूसराय, 26 फरवरी (हि.स.)। बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को पुलिस विभाग के सभी प्रतिष्ठानों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एसपी अवकाश कुमार ने पुलिस लाइन में आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से कम से कम एक एक पेड़ लगाने की अपील की। वृक्षारोपण के बाद एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए पेड़-पौधा बहुत ही आवश्यक है। बिहार में मुख्यमंत्री द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में हम लोग भी जल-जीवन-हरियाली में सहभागिता के लिए वृक्षारोपण कर रहे हैं। दैनिक जरूरतों की पूर्ति के लिए उपयोगी सामान में बहुत सारे सामग्रियों में किसी न किसी रूप में वृक्ष का उपयोग होता है। वृक्ष के कटने से हरियाली में बाधा आती है, उसकी पूर्ति के लिए हम सब को अधिक से अधिक पेड़-पौधा लगाना होगा। पेड़-पौधा लगाकर ना सिर्फ वर्तमान में प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को भी स्वच्छ वातावरण देने के लिए अभी से हम सबको पेड़-पौधा लगाना होगा। इस दौरान पुलिस लाइन के अलावा पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए गांव कुसमहौत में वृक्षारोपण समेत अन्य कार्यक्रम तथा सभी थाना एवं विभाग के अन्य कार्यालयों में भी वृक्षारोपण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in