the-main-objective-of-the-yadav-mahasabha-is-to-build-a-society-free-from-corruption
the-main-objective-of-the-yadav-mahasabha-is-to-build-a-society-free-from-corruption

कुरीति रहित समाज निर्माण ही यादव महासभा का मुख्य उदेश्य

सुपौल, 01 मार्च (हि.स.)।आपसी सौहार्द, प्रेम, भाईचारा के साथ कुरीति रहित समाज बनाने के उदेश्य से सुपौल जिला मुख्यालय स्थित मिलन मैरेज पैलेस में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में जनचेतना सम्मेलन-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण वंदना व राष्ट्रगान के साथ यादव महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. विनोद कुमार यादवेन्दु, युवा प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव, पूर्व विधायक दीनबंधु यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रूबी कुमारी यादव, विजय कुमार यादव, डॉ. अमन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। पूर्व विधायक डॉ. विनोद कुमार यादवेन्दु ने कहा कि यादव सदैव योद्धा जाति रही है। इनका इतिहास बहुत ही गौरवशाली और संघर्षपूर्ण रहा है। हिन्दुस्तान को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक परिपेक्ष में अमूल-चूल परिवर्तन जरूरी है। युवा प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि जुल्म के खिलाफ यादव समाज आदि काल से आवाज बुलंद करते रहे हैं। राष्ट्रधर्म सभी जाति और धर्मों से बड़ा है। एकता अखंडता को तार-तार करने वाला समाज और राष्ट्र का सबसे बड़ा दुश्मन है। आयोजन समिति के संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि आपसी प्रेम और भाईचारा ही देश की ताकत है। भारत को जाति और मजहब के नाम पर बांटने नहीं देंगे। प्यार और मोहब्बत से समाज में एकजुटता कायम रहेगी। हर व्यक्ति अपने जाति को सर्वश्रेष्ठ मानता है। कोई जाति महान नहीं होता है। इंसान का अच्छा गुण महान होता है। अच्छे गुण के बदौलत इंसान दुनिया को बदल सकता है। पूर्व विधायक दीनबंधु यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के विचार को आत्मसात कर बेहतर समाज के निर्माण में यादव बंधुओं को भागीदार बनना चाहिए। जिला मुख्य संरक्षक विजय कुमार यादव ने कहा कि कृष्ण और सुदामा की मित्रता को आत्मसात कर समता मूलक समाज बनाने की जरुरत है। महिला यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रूबी कुमारी यादव ने कही कि आज यादव महासभा सहित सभी सामाजिक संगठन को निष्पक्ष रूप से समाज के हित में खड़ा होने की आवश्यकता है। झारखण्ड प्रदेश प्रभारी श्यामनन्दन यादव ने कहा कि यादव समाज दबे-कुचले, शोषित, वंचित, उपेक्षित वर्गो की आवाज उठाने का कार्य करेंगे। पुर्वजों से सीख लेकर यादव समाज को अन्य जातियों के लिए वटवृक्ष बनना चाहिए। अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।समारोह में जिला संरक्षक प्रो. जगरनाथ यादव, प्रो. राम बहादुर यादव, डॉ. दयानंद भारती, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुरेन्द्र यादव और डॉ इंद्रभूषण यादव आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in