the-investigation-team-did-not-report-ward-councilors-expressed-their-displeasure
the-investigation-team-did-not-report-ward-councilors-expressed-their-displeasure

जांच टीम की नहीं आई रिपोर्ट ,वार्ड पार्षदों ने जताया नाराजगी

मधेपुरा,10 फरवरी (हि.स.)।शहर के साफ-सफाई व कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने में असफल एनजीओ को हटाने की मांग को लेकर पार्षदों के द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए आवेदन के आलोक में गठित की गई जांच टीम का निर्धारित समय बीतने के बाद भी अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ पाई है। इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गठित की गई जांच टीम के अधिकारियों की ड्यूटी इंटरमीडिएट परीक्षा में लगाई गई है जिस कारण अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ पाई है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है 13 फरवरी को इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त हो जाएगी और उसके बाद जांच कमेटी के द्वारा जल्द ही रिपोर्ट प्रतिवेदन आ जाएगा । जिस आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए कदम उठाया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि इससे पहले इस मामले को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया था कि जांच टीम की गठन कर दिया गया है 4 सदस्य की गठित टीम के द्वारा सोमवार तक जांच प्रतिवेदन समर्पित कर दी जाएगी सोमवार बीतने के बाद जब मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा का हवाला देते हुए कहा कि परीक्षा ड्यूटी में लगाए जाने के कारण हो रहा है विलंब। मालुम हो कि मधेपुरा नगर परिषद के 24 वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रुप से मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन लिखकर कचरा प्रबंधन एवं साफ सफाई की जिम्मेदारी मिली एनजीओ को हटाने एवं नए एनजीओ को बहाल करने की मांग को लेकर आवेदन दी गई थी इस आवेदन पर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं होता देख इधर अब वार्ड पार्षदों ने न्यायालय के शरण में जाने का फैसला कर लिया वही वार्ड पार्षदों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।हिन्दुस्थान समचार /प्रशांत कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in