the-executive-officer-caught-in-the-bribe-rescued-by-the-domineering-councilors-from-the-monitoring-team
the-executive-officer-caught-in-the-bribe-rescued-by-the-domineering-councilors-from-the-monitoring-team

रिश्वत में पकड़े गये कार्यपालक पदाधिकारी को निगरानी की टीम से दबंग पार्षदों ने छुड़ाया

बगहा,12 फरवरी (हि.स.)। रामनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा को पटना से आयी निगरानी की टीम ने आज रिश्वत लेते पकड़ा। निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के पूर्व टैक्स लिपीक प्रसिद्ध नाथ तिवारी ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करायी थी, कि उनके पंचम वेतनमान का एरियर भुगतान करने के लिए नगर कार्यपालक पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा तीस हजार रूपया रिश्वत की मांग की जा रही है। निगरानी विभाग के द्वारा जांच में आरोप सही पाया गया और कार्यपालक पदाधिकारी को उनके कार्यालय में बीस हजार रुपया रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया । दूसरी तरफ नगर कार्यपालक पदाधिकारी की निगरानी टीम द्वारा पकड़े जाने की सूचना नगर में फैलते ही नगर पार्षद व आम लोगों की भीड़ नगर पंचायत के बाहर जमा हो गई।सभी कार्यपालक पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा को जानबूझकर साज़िश के तहत फंसाने का आरोप लगाया, वे निर्दोष हैं। पार्षद निगरानी की टीम से नोक- झोक करने लगे और कार्यपालक पदाधिकारी को निगरानी की चंगुल से जबरन छुड़ा ले गये । निगरानी की टीम कार्यपालक पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा को अपने साथ ले जाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन भीड़ के आगे लाचार दिखाई दी । निगरानी जांच दल के नेतृत्व कर रहे डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी साथ ही ईओ को निगरानी की चंगुल से जबरन छुड़ाने वाले व्यक्तियों की पहचान की जायेगी और उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह , गौतम कृष्ण कर रहे थे, उनके साथ निगरानी दल में इंस्पेक्टर इकबाल मेहंदी, अवर निरीक्षक धर्मवीर सिंह , अविनाश झा , व सत्यापन कर्ता मणि कान्त शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in