the-dreaded-tigress-who-killed-three-people-is-hidden-in-a-sugarcane-field-behind-the-forest-office
the-dreaded-tigress-who-killed-three-people-is-hidden-in-a-sugarcane-field-behind-the-forest-office

तीन लोगों को मारने वाली खूंखार बाघिन वन कार्यालय के पीछे गन्ने के खेत में छुपी

पटना/बेतिया, 15 (हि.स.)।बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र में तीन लोगों को मारने वाली बाघिन मानपुर वन कार्यालय के पीछे गन्ने के खेत में छिप गई है। हमारे जिला संवाददाता ने बताया कि वन विभाग की टीम ने खेत को घेर लिया है। खेत से निकलते ही उसे टैंकुलाइजर से बेहोश करने की तैयारी है। बाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि शनिवार की शाम तक बाघिन मानपुर वन कार्यालय के पीछे गन्ने के खेत में थी। रविवार की सुबह वहां से निकलकर तीन किलोमीटर दूर लखनिया एनटी पोचिंग कैंप के पास बाघिन देखी गई। लेकिन सोमवार को बाघिन फिर से मानपुर वन कार्यालय के पीछे गन्ने के खेत में पहुंच गई। हिरण का शिकार किसी बाघ नस्ल के जानवर ने ही किया है। वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम व पटना चिड़ियाघर से आए विशेषज्ञ के साथ डीएफओ व अन्य पदाधिकारी गन्ने के खेत की निगरानी कर रहे हैं। खेत की घेराबंदी की गयी है। बाघिन जैसे ही खेत से निकलेगी उसे ट्रैंकुलाइजर गन से बेहोशी की दवा दी जाएगी। बेहोश होने के बाद रेस्क्यू कर उसे वाहन में रखकर डॉक्टरों की निगरानी में पटना भेज दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अरविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in