the-deputy-chief-minister-and-health-minister-will-lay-the-foundation-stone-of-health-projects-to-be-built-at-a-cost-of-about-50-crores
the-deputy-chief-minister-and-health-minister-will-lay-the-foundation-stone-of-health-projects-to-be-built-at-a-cost-of-about-50-crores

उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री करीब 50 करोड़ की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

कटिहार, 20 मार्च (हि.स.)। बिहार के उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय रविवार को कटिहार आएंगे। वे नगर निगम क्षेत्र अवस्थित सदर अस्पताल में 22 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से 100 बेड के नए सदर अस्पताल भवन एवं 20 करोड़ की लागत से बनने वाली 100 बेड के मातृ शिशु अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। उपमुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री रविवार सुबह करीब दस बजे सरकारी हेलीकॉप्टर से कटिहार पहुचेंगे। सदर अस्पताल में मंत्री द्वय सुबह 11:30 बजे 100 बेड के नए सदर अस्पताल भवन कटिहार एवं 100 बेड के मातृ-शिशु अस्पताल का शिलान्यास एवं दो करोड़ 26 लाख की लागत से एएनएम प्रशिक्षण संस्थान-सह-छात्रावास के उन्नयन का उद्घाटन कर जनसमा को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री जिले के हफलागंज व भावड़ा में दिन के 12:15 बजे से 02:00 बजे के बीच एक करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाली अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री दोपहर तीन बजे से चार बजे के बीच पूर्णियां के रानीपतरा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं पूर्णियां सदर अस्पताल के परिसर में ब्लड बैंक के अलावा आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन कर हेलीकॉप्टर से पटना के लिए शाम रवाना हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कटिहार सदर अस्पताल में बेड की कमी को लेकर अस्पताल कर्मी सहित मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। मंत्रीद्वय के आगमन को लेकर अस्पताल परिसर में तैयारियां जोरों पर चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in