the-condition-of-the-agitators-against-karpoori-hostel-superintendent-deteriorated
the-condition-of-the-agitators-against-karpoori-hostel-superintendent-deteriorated

कर्पूरी छात्रावास अधीक्षक के विरुद्ध अनशनकारियों की हालत बिगड़ी

सहरसा,07 फरवरी(हि.स.)। कर्पूरी छात्रावास के नामांकन मेंं अवैध उगाही करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर गिरोह के रैकेट का उद्भेदन करने एवं कर्पूरी जयंती पर छात्रावास मे कर्पूरी जी के बैनर लगा कर अश्लील फुहर गीत बजा कर कर्पूरी जी का अपमान करने वालो पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर पांच फरवरी से वीर कुवंर सिंह चौक पर जारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। जिला प्रशासन के तरफ से अब तक कोई पहल नही किया गया। जबकी जिला कल्याण पदाधिकारी से वार्ता के बाद अवैध उगाही करने वालो पर मुकादमा दर्ज कर गिरफ्तार करने और पूरे मामले का उद्भेदन को लेकर आवेदन सदर थानाध्यक्ष को दिया गया। लेकिन पुलिस अभी तक सुस्त दिख रही है। अनशनकारी छात्र नेता ने साफ तौर जिला प्रशासन एवं पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की अवैध वसूली की तमाम सबूत देने के बावजूद जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा ढुलमुल रवैया अख्तियार करना साफ तौर पर उनकी मिलीभगत को जाहिर करता है। अनशनकारी ने साफ कहा की आरोपी के गिरफ्तार कर रिमांड पर ले मामले का खुलासा करे। तब अनिश्चितकालीन आमरण अनशन ख़त्म होगा। तीसरे दिन अनशनकारी की हालत नाजुक होने पर मेडिकल टीम द्वारा जांच कर दवा लेने की सलाह दी। लेकिन अनशनकारियो ने दवा खाने से मना किया तो डाॅक्टर टीम ने पानी चढाकर अनशनकारी का ईलाज शुरू किया। एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा की अगर जिला प्रशासन 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार नही करती है तो उग्र आंदोलन के साथ सभी काॅलेज संस्थान बंद कर चक्का जाम किया जायेगा। अनशन स्थल पर पहुंच राजद के पूर्व विधायक अरूण यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर हमेशा गरीब, शोषित एवं बेजुबानों की मसीहा रहे। उनके नाम पर बने छात्रावास मेंं एक गिरोह द्वारा अवैध उगाही करना एवं जयंती को मौके पर जननायक का अपमान करना कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। जिला प्रशासन अविलंब आरोपी को गिरफ्तार करे नही तो आंदोलन तेज होगा। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in