the-arrival-of-the-great-saint-jair-swami-in-jagdishpur-of-bhojpur-sri-lakshmi-narayan-yagya-started
the-arrival-of-the-great-saint-jair-swami-in-jagdishpur-of-bhojpur-sri-lakshmi-narayan-yagya-started

भोजपुर के जगदीशपुर में महान संत जीयर स्वामी का आगमन,शुरू हुआ श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ

आरा,27 जनवरी(हि. स)। भारत के महान संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य और देश के महान संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज भोजपुर के जगदीशपुर पहुंचे।यहां उन्होंने श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का बुधवार को शुभारम्भ किया। यज्ञ के पहले दिन श्री राम कथा और श्रीमद्भागवत कथा का पाठ हुआ। जीयर स्वामी जी महाराज के जगदीशपुर आगमन से पूरा इलाका भक्ति के माहौल में डूब गया है।यज्ञ स्थल पर भव्य पंडाल बनाये गए हैं और साधु संतों के लिए कुश की कुटिया बनाई गई है। इस इलाके में दिनभर भक्तो की भारी भीड़ जुटने लगी है। श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ को लेकर जगदीशपुर और आसपास के लोगो मे खासा उत्साह और उमंग का माहौल है। बता दें कि जीयर स्वामी जी के भक्तों की संख्या लाखो में है।बीते दिनों भोजपुर के कायमनगर में जीयर स्वामी जी का शुभागमन हुआ था तो वहां हजारो की भीड़ प्रतिदिन जुट रही थी और प्रसाद वितरण और भोज का व्यापक प्रबन्ध किया गया था। जगदीशपुर में जीयर स्वामी जी के यज्ञ को ले भक्तो की भारी भीड़ जुटने लगी है। पूरे यज्ञ स्थल को लाइट,ध्वनि,तोरणद्वार और पंडालों से व्यवस्थित किया गया है।प्रसाद वितरण और भोज की भी व्यवस्था बड़े पैमाने पर की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in