
समस्तीपुर , 22 मई (हि.स.)। हसनपुर विधानसभा सीट से राजद विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों का हाल जाना। उन्होंने कोरोना महामारी के इस कठिन काल में क्षेत्र के अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं व डॉक्टर की उपलब्धता के बारे में प्रखंड विकास अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की है। इस दौरान उन्होंने लोगों की परेशानी को कम से कम करने के लिए सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया है। अपने ट्विटर अकाउंट से उन्होंने इसकी जानकारी शेयर की है। चुनाव बाद तेज प्रताप यादव ने मात्र एक बार दिसंबर महीने में हसनपुर का दौरा किया था । बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तेज प्रताप यादव ने अपनी महुआ सीट को छोड़कर हसनपुर से चुनाव लड़ा। यहां की जनता ने उनपर भरोसा भी जताया। उन्होंने इस सीट पर अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी राज कुमार राय को 21,133 मतों से हराया था। हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ