tej-pratap-reached-vaishali-sadar-hospital-was-upset-seeing-the-mess
tej-pratap-reached-vaishali-sadar-hospital-was-upset-seeing-the-mess

वैशाली सदर अस्पताल पहुंचे तेजप्रताप, गंदगी देखकर बिफरे

वैशाली, 04 जून (हि.स.)। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव आज जिले के सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में कई जगह गंदगी का अंबार देखा। इस पर तेज प्रताप यादव बिफर गए और फोन कर सम्बंधित वरीय अधिकारियों को व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही। इस दौरान तेज प्रताप यादव के साथ जिले के कई बड़े नेता और विधायक भी मौजूद थे। जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक ने सिविल सर्जन वैशाली का कार्यालय बंद देख तेज प्रताप यादव से कहा कि इस महामारी में भी साहब लोग ड्यूटी ही करते हैं।आमजन चाहे कितना परेशान हो लेकिन अपने समय से पूर्व व्यवस्था को देखने तक के लिए नहीं निकलते हैं । तेज प्रताप ने कहा कि तमाम बातें सरकार के सामने रखी जाएगी।ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।यह सारा कुछ सरकार की देखरेख में चल रहा है।इतनी गंदगी में तो जानवर भी नहीं रहता है लेकिन यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है बिहार के स्वास्थ्य सिस्टम पर लेकिन सरकार नींद से सोई हुई है। साथ ही कहा कि हर जगह राजद कार्यकर्ता अपनी तरफ से लोगों की मदद करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और करते रहेंगे। सरकार की खामियां हर जगह से सामने आ रहे हैं समय आने पर जनता इसका जवाब देगी । हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in