team-made-to-monitor-wildlife-including-tigers-wandering-in-the-west-champaran-forest
team-made-to-monitor-wildlife-including-tigers-wandering-in-the-west-champaran-forest

पश्चिम चंपारण के जंगल से भटक रहे बाघों समेत वन्य जीवों की निगरानी के लिए बनी टीम

बेतिया, 08 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम चंपारण जिला के जंगल से रिहायशी क्षेत्रों की ओर भटक रहे बाघो समेत अन्य प्रजाति के वन्य की निगरानी के लिए वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर, मदनपुर, गोनौली, हरनाटाड़ व चिउटाहां पांचो वनक्षेत्रों मे टीम बनाई गई है। इस टीम मे रेस्क्यू दल के कर्मी, फील्ड बायोलाजिसट और चिकित्सक शामिल हैं। यह टीम वनवर्ती व रिहायशी इलाकों में कैंप कर जंगल से भटक रहे बाघ, भालू, हिरण, तेन्दुआ, अजगर आदि प्रजाति के वन्य जीवों की निगरानी करेंगे तथा इन्हें सुरक्षित जंगल की ओर करने के लिए रेस्क्यु दल के सहयोग से आँपरेशन चला रहे है। वन प्रमंडल दो के डीएफओ-सह-उप निदेशक डाँक्टर नीरज नारायण ने बताया कि इन दिनों भोजन की तलाश में बाघ, भालू , तेन्दुआ, बंदर, हिरण व अजगर आदि प्रजाति के जानवरों का मोमेंट रिहायशी इलाकों के सरेहों तथा वनवर्ती गांवों की ओर होनें लगा है। इसको गंभीरता से लेते हुए रिहायशी इलाकों में इन जानवरों की निगरानी के वन प्रमंडल दो के पांचों वनक्षेत्रों मे टीम बनाई गई है। यह टीम अपने अपने क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों मे कैंप कर जानवरों की निगरानी कर रहे है तथा उसे सुरक्षित करनें के लिए आँपरेशन चला रहे है । इस टीम की मानीटरिंग संबंधित वन क्षेत्र अधिकारी कर रहे है। डीएफओ डाक्टर नारायण ने बताया कि गांवों के लोगों से अपील की गई है कि अगर गांव सरेहों मे कहीं भी कोई जानवर दिखाई दे तो इसकी सूचना संबंधित वनक्षेत्रों के वनकर्मियों को दे और जानवरों को जंगल में करने के लिए चल रहे आँपरेशन मे सहयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in