team-formed-for-tracing-individuals-exposed-to-positive-patients
team-formed-for-tracing-individuals-exposed-to-positive-patients

पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग के लिए टीम गठित

छपरा, 8 अप्रैल (हिस) । जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों मे लगातार वृद्धि हो रही है। इसके निरोधात्मक उपाय के लिए विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग में गुणवत्ता लाने के लिए पदाधिकारियों की टीम गठि की है। सिविल सर्जन ने गुरुवार को कहा कि संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लिए कोविड-19 मरीजों की कंटैक्ट ट्रेसिंग की जाती है। इस कार्य को और भी गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रखंडवार अनुश्रवण के लिए पदाधिकारियों की टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।। सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कोविड-19 कार्य की महता को देखते हुए मल्टी परपस हेल्पर के रूप में एएनएम स्मिता कुमारी, अंजना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुनिता सिंह एव चित्रलेखा कुमारी को तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन सेंटर छपरा में प्रतिनियुक्त किया गया है। सिविल सर्जन ने शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों पर एनाफेलिक्सीस किट एवं अन्य आवश्यक सामग्री को उपलब्ध कराने का निर्देश सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को दिया है। शहरी क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रो की संख्या में बढोतरी की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in