teachers-of-south-bihar-central-university-engaged-in-ram-kaj
teachers-of-south-bihar-central-university-engaged-in-ram-kaj

राम काज में जुटे दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक

गया, 02 मार्च (हि.स.)। राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के अंतिम पड़ाव पर दक्षिण बिहार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त प्रमुख उमेश रंजन के नेतृत्व में एक टोली ने दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षकों से दान लिया और दान में ली गयी राशी को प्रावधानाकूल तरीके से मंदिर निधि में जमा कराया। राम मंदिर निधि समर्पण का कार्य शहर में विगत 1 महीने से चल रहा है और गया शहर के समस्त निवासियों ने राम नाम पर दिल खोल कर दान दिया। इस बारे में मंगलवार को जानकारी साझा करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिण बिहार प्रान्त प्रमुख ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि सारा शहर राममय हो गया है।लोग जाति, धर्म, आर्थिक परिवेश इत्यादि से ऊपर उठ कर दिल खोल कर दान के इस पुनीत कार्य मे भाग ले रहे हैं। इससे ये पता चलता है समाज के हर वर्ग, हर जाति एवं हर आदमी के आदर्श पुरुष रहे हैं राम। इस मौके पर आयोजित दानकर्म में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कर्नल राजीव सिंह ने सबका स्वागत किया एवं कहा सम्पूर्ण भारत इतिहास का साक्षी बनने जा रहा है। इसलिये समस्त विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से आस्था के प्रतीक राम मंदिर निर्माण में सहयोग अत्यंत शुभ होने वाला है। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो आतिश पराशर ने कहा ये हम सबका दायित्व है कि देश का इतिहास जब नागरिकों के जज्बात से लिखा जाए तो शिक्षण संस्थानों के अलावा सभी संस्थानों को जिम्मेवारी लेनी होगी। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय वसुवधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ सभी मत, पंथ का स्वागत करता है और सार्वभौमिक निष्ठा के साथ अपनी निष्ठा, कर्तव्य पालन एवं राष्ट्रभक्ति को उस माध्यम से व्यक्त करता है। दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कुलपति प्रो हरिश्चन्द्र सिंह राठौर के प्रति आभार प्रकट करते हुए उमेश कुमार ने कहा कि राम नाम का एक रुपया भी अनमोल है। इस कार्यक्रम से यह सिद्ध हो गया कि भारत के कण-कण में बसे हैं राम। राम सबके हैं सबके अपने हैं। विश्वविद्यालयय के कुलपति के तरफ एवं कुलानुशासक प्रो उमेश सिंह ने दान लेने आये टोली का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in