teacher-posted-in-inter-examination-dies-created-chaos
teacher-posted-in-inter-examination-dies-created-chaos

इंटर परीक्षा में तैनात शिक्षक की मौत, मचा कोहराम

नवादा,03 फरवरी (हि.स.)। नवादा शहर के अतौआ रोड स्थित मानस भारती स्कूल में इंटर परीक्षा में ड्यूटी में तैनात शिक्षक की मौत बुधवार को हो गई। जिससे परीक्षा केंद्र में कोहराम मच गया। गया जिले के एपी कॉलोनी निवासी दीपक कुमार नवादा शहर के नगर मध्य विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। इंटर परीक्षा में उन्हें मानस भारती स्कूल में ड्यूटी लगाया गया था। बुधवार की सुबह वे मानस भारती स्कूल में ड्यूटी करने के लिए गए हुए थे, तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। केंद्र अधीक्षक ने इसकी जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष को दिया। जिला नियंत्रण कक्ष की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया। परिजनों का कहना है कि शिक्षक दीपक कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बावजूद उन्हें इंटर परीक्षा में ड्यूटी में लगाया गया था। शिक्षक की मौत के बाद शिक्षा महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की खबर मिलते ही नगर मध्य विद्यालय के शिक्षक सदर अस्पताल पहुंच शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। माद्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए 30 लाख रुपए मुआवजा व पीड़ित के परिजनों को नौकरी देने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in