sweta-got-first-position-in-the-district-in-intermediate-art-examination
sweta-got-first-position-in-the-district-in-intermediate-art-examination

इंटरमीडिएट आर्ट की परीक्षा में स्वेता को जिले में मिला प्रथम स्थान

बेनीपुर, 26 मार्च (हि. स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए इंटरमीडिएट के रिजल्ट में ग्रामीण क्षेत्र की लड़की ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। सझुआर पंचायत के सझुआर निवासी विजय ठाकुर किराना दुकानदार की पुत्री स्वेता कुमारी ने आर्ट सब्जेक्ट में 429 अंक लाकर जिला का नाम रोशन किया है। स्वेता के इस उत्कृष्ट सफलता से पूरे गांव में खुशी है । पिता विजय ठाकुर का कहना है कि दुकानदारी कर अपनी बेटी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में जी जान लगा दिया। अपनी बेटी को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश जारी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in