युग प्रवर्तक और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे स्वामी विवेकानंद : गिरिराज सिंह
युग प्रवर्तक और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे स्वामी विवेकानंद : गिरिराज सिंह

युग प्रवर्तक और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे स्वामी विवेकानंद : गिरिराज सिंह

बेगूसराय, 04 जुलाई (हि.स.)। दुनिया भर में भारतीय संस्कृति का पताका लहराने वाले स्वामी विवेकानंद को उनकी पुण्यतिथि पर शनिवार को श्रद्धापूर्वक याद किया जा रहा है। इस अवसर पर कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यहां कई संघ- संगठनों की ओर से विविध कार्यक्रमों के आयोजन किये गए । सुबह से ही राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत लोग सोशल मीडिया पर स्वामी विवेकानंद को नमन कर रहे हैं। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि विश्व में भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले युग प्रवर्तक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के निर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन। भाजपा के अन्य नेताओं अमरेंद्र कुमार अमर, सुमित सन्नी, मृत्युंजय कुमार वीरेश, मनीष पाठक, राजीव कुमार प्रदीप आदि ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा है कि सनातन दर्शन और भारतीय संस्कृति के आलोक को वैश्विक फलक पर प्रसारित करने वाले युवाओं के प्रेरणा स्रोत, वेदों के मर्मज्ञ और राष्ट्र ऋषि, जिनका नाम ही मन में श्रद्धा और स्फूर्ति का संचार कर दे वैसे युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। अंत्योदय से मानवोदय के दर्शन को धारण कर विश्वकल्याण और मानवता के उत्कर्ष का मार्ग प्रशस्त करती स्वामी विवेकानंद के शिक्षाओं का अनुसरण कर ही हम सब विश्व शांति के सपनों को साकार कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in