surya-namaskar-to-be-held-on-february-19-video-is-being-practiced-by-krida-bharati
surya-namaskar-to-be-held-on-february-19-video-is-being-practiced-by-krida-bharati

19 फरवरी को होगा सूर्य नमस्कार, क्रीड़ा भारती के वीडियो से हो रहा है अभ्यास

बेगूसराय, 08 फरवरी (हि.स.)। माघ सूर्य सप्तमी (सूर्य उत्पत्ति दिवस) के अवसर पर 19 फरवरी को पिछले वर्षों की तरह ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित सभी अनुषंगी इकाई द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी जोरदार तैयारी की जा रही है, मौके पर दो स्तर की प्रतियोगिता भी होगी। सबसे अधिक सूर्य नमस्कार करने वाले स्वयंसेवक और शाखा को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का स्थान पर चिन्हित कर जिला इकाई द्वारा प्रांत को भेजा जाएगा तथा इसके बाद प्रांत स्तर पर तीनों श्रेणी में परिणाम जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, क्रीड़ा भारती समेत तमाम अनुषांगिक इकाई युद्ध स्तर पर लोगों को जागरूक कर रही है। कई जगह सार्वजनिक रूप से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे लेकिन,कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अधिकतर लोग घरों में ही इसकी तैयारी कर रहे हैं। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में किए जाने वाले योग-प्राणायाम की जानकारी पत्रक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा रही है। जिसमें चरणबद्ध दस प्रकार के योग की जानकारी दी गई है। इसके अलावा एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें क्रीड़ा भारती द्वारा प्राणायाम से युक्त सूर्य नमस्कार महायज्ञ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है। संघ परिवार से जुड़े सभी स्वयंसेवक इस वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार ने सोमवार को बताया कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है। सार्वजनिक जगहों पर कार्यक्रम के अलावा घर-घर में कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया क्रीड़ा भारती समाजिक खेल संगठन है। खेल और खिलाड़ियों के विकास के साथ-साथ आनंद से खेलने और खेल के माध्यम से स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध क्रीड़ा भारती लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करती है। सूर्य नमस्कार, योगासन और प्राणायाम आज के समय में भी आरोग्य तथा स्वास्थ्य प्राप्ति का उत्तम उपाय है। पार्श्व संगीत से युक्त जारी किया गया वीडियो विभिन्न माध्यमों से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उद्देश्य है कि सभी लोग इस वीडियो को देखें, सुने और उसे अपने दैनिक जीवन की आवश्यकता में शामिल कर प्रत्येक दिन सूर्य नमस्कार करें तो आरोग्यता की अवश्य ही प्राप्ति होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in