superintendent-of-removed-jlmnch
superintendent-of-removed-jlmnch

हटाए गए जेएलएमएनसीएच के अधीक्षक

भागलपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के भागलपुर दौरे के बाद जेएलएमएनसीएच के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार भगत को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास को प्रभारी अधीक्षक बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को अस्पताल के निरीक्षण के बाद यह कदम उठाया है। डॉ. असीम कुमार दास को तत्काल पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि विभाग के प्रधान सचिव ने आईसीयू में परिजनों के बिना पीपीर्ई किट के लापरवाही से मौजूद रहने के कारण यह कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को सूबे के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, अतिरिक्त सचिव डॉ. कौशल किशोर और बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के एमडी प्रदीप कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in