प्रत्यय अमृत ने कार्यभार संभाला, पहुंचे एन एम सी एच
प्रत्यय अमृत ने कार्यभार संभाला, पहुंचे एन एम सी एच

प्रत्यय अमृत ने कार्यभार संभाला, पहुंचे एन एम सी एच

अस्पताल प्रबंधन को दिये कई जरूरी निर्देश पटना, 28 जुलाई (हि.स.)। बिहार में कोरोना संकट के बीच सरकार की सारी तैयारियों की पोल खुल गई है। अब लाज बचाने के लिए सरकार स्वास्थ्य सचिव को बदल रही है।कोरोना संकट में बिहार इकलौता ऐसा राज्य रहा जहां सरकार की दिलचस्पी इंतजाम करने की बजाए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को बदलने में रही। सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले 20 मई को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को एक झटके में बदल दिया।ऐसी क्या मजबूरी थी यह तो सरकार ही बता सकती है। लेकिन अब पोल खुल गई है और सबके सामने हकीकत आ गई है कि बिहार में कोरोना को लेकर कोई तैयारी नहीं थी। अब मुख्यमंत्री ने अपने सबसे खास प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की कुर्सी पर बिठाया है। प्रत्यय अमृत मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का जिम्मा लेते ही सीधे एनएमसीएच पहुंच गए।वही एनएमसीएच जहां पांच दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पीपीई किट पहनकर दौरा कर चुके थे।मंगल पांडेय ने भी कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया था और अस्पताल में ही अस्पताल प्रशासन के साथ मीटिंग की थी। तब मंगल पांडेय ने कहा था कि आगे से कोई गड़बड़ी नहीं होगी।कोरोना मरीजों के इलाज में अब कोई कोताही नहीं होगी। इस संबंध में हमने अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये हैं। लेकिन मंगल पांडेय के आदेश का कोई असर नहीं हुआ।कोरोना मरीज जिस तरह से पहले बेहाल थे, उनके दौरे के बाद भी उसी तरह से बेहाल रहे।उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत मंगलवार को कुर्सी संभालते ही सीधे कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित एनएमसीएच पहुंच गए। पीपीई किट धारण कर अस्पताल का निरीक्षण किया और कई आवश्यक निर्देश दिए। कोरोना काल में तीन अधिकारियों को मिला दायित्व बता दें कि सीएम नीतीश ने कोरोना संकट में स्वास्थ्य विभाग के 2 प्रधान सचिवों को बदल दिया है।अब तीसरे प्रधान सचिव के रूप में प्रत्यय अमृत की पोस्टिंग की गई है।सरकार ने 27 जुलाई को उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटा कर प्रत्यय अमृत की पोस्टिंग की है।प्रत्यय अमृत सीएम नीतीश के खास माने जाते हैं। हालांकि प्रत्यय अमृत को आपदा प्रधान सचिव रहते हुए पटना के डूबने के लिए जिम्मेदार बताया जाता रहा है।लेकिन सीएम नीतीश ने एक बार फिर से विश्वास जताते हुए उन्हें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की कुर्सी दे दी है। हिंदुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in