sudhanshu-gets-upbeat-after-prime-minister-returns-to-participate-in-the-examination-discussion
sudhanshu-gets-upbeat-after-prime-minister-returns-to-participate-in-the-examination-discussion

प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा के आयोजन में शरीक होकर लौटे सुधांशु के हौसले हुए बुलंद

पूर्णिया 28 फरवरी (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछले वर्ष परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में पूर्णिया के सेंट्रल स्कूल के छात्र सुधांशु राज ने भी हिस्सा लिया था। पूर्णिया के मधुबनी सत्संग मंदिर के निकट मिस्त्री टोला के निवासी सुधांशु राज इस वर्ष सेंटअप कैंडिडेट हैं। वे पूरे मनोयोग से परीक्षा की तैयारी करने में जुटे हुए हैं और इस कार्य में सुधांशु के मोटीवेटर कोई और नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उनके द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सुधांशु को दिल्ली बुलाया गया था। सुधांशु ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि जब से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम से लौट कर आए हैं पढ़ाई में उन्हें काफी मन लग रहा है।सुधांशु कहते हैं कि अगर परीक्षा के वक्त इस तरह का मोटिवेशनल कार्यक्रम हो तो छात्र निश्चित रूप से अवसाद से ऊपर उठकर बेहतर परिणाम देंगे। सुधांशु राज की बहन कोमल की माने तो अपने भाई से प्रभावित होकर अब पूरे परिवार का माहौल पॉजिटिव होने लगा है। भाई के साथ साथ वे भी बेहतर कर रही हैं और दिन रात मेहनत करती है। कोमल कहती है कि हमने पूरे कार्यक्रम को टीवी पर देखा था लेकिन प्रधानमंत्री जी के मोटिवेशन ने उन्हें भी प्रभावित किया है। बहराल परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के एक वर्ष हो चुके हैं ऐसे में बच्चे पर उसका प्रभाव अब तक दिख रहा है। अगर इस तरह के कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी द्वारा लगातार किए जाते रहे तो बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी निश्चित रूप से अवसाद से बाहर निकल कर पढ़ाई की ओर बढ़ेंगे और बेहतर परिणाम देंगे। हिन्दुस्थान सामाचार /नन्दकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in