successful-and-transparent-operation-of-public-welfare-scheme-is-the-only-goal-kundan-kumar
successful-and-transparent-operation-of-public-welfare-scheme-is-the-only-goal-kundan-kumar

जन कल्याणकारी योजना का सफल और पारदर्शी संचालन एकमात्र लक्ष्य : कुंदन कुमार

बेगूसराय, 08 अप्रैल (हि.स.)। बिहार प्रदेश भाजपा के मीडिया संयोजक और स्थानीय विधायक कुंदन कुमार ने गुरुवार को कहा है कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र उनका कर्म क्षेत्र है, इसके सर्वांगीण विकास के लिए सर्वस्व समर्पण के साथ दृढ़ निश्चय भाव से सदैव जुटे रहेंगे। जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता पूर्ण तरीके से लाभुकों तक उसके हक एवं अधिकार को पहुंचाने का काम करेंगे। गुरुवार को बेगूसराय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र हो अथवा अन्य कोई भी दिन, बेगूसराय के कोई भी लोग उनसे संपर्क साधने की कोशिश करते हैं तो वे सुगमता पूर्वक ना केवल उनसे जुड़ते हैं, बल्कि उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण की भी पहल करते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिन आशाओं के अनुरूप मुझे अपना आशीर्वाद दिया है एवं मुझसे जो आशाएं उन्हें हैं, उनके आशा विश्वास पर खरा उतरने का प्रयत्न निरंतर जारी रखता हूं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सड़कों के निर्माण उसके जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण की जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के किसी भी कोने से जिला मुख्यालय तक आने वाली हर सड़क के निर्माण समेत आवश्यक जीर्णोद्धार आने वाले समय में पूरा किया जाएगा। सुरक्षित एवं सुगम यातायात की सुविधा आधारभूत संरचना विकास का मुख्य आधार है। सर्वाधिक श्रम का कोई जीवंत उदाहरण है तो वे किसान हैं एवं किसानों की आर्थिक, सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए केंद्र एवं राज्य की सरकारों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि होने के नाते वे पूरी निष्ठा से जुड़े रहेंगे। पिछले वर्ष हुई अतिवृष्टि की चर्चा करते हुए कहा कि अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन के फसल की जो क्षति हुई है, उससे किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। इससे निजात दिलाने के लिए विधानसभा के माध्यम से संबंधित विभाग से निरंतर संपर्क में हैं एवं किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने विकास के अन्य कई परियोजनाओं की विस्तृत चर्चा की, जिसका मूल उद्देश्य बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के चतुर्दिक विकास था। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in