students39-fees-waived-due-to-agitation-vidyarthi-parishad
students39-fees-waived-due-to-agitation-vidyarthi-parishad

आंदोलन से हुई छात्र-छात्राओं की फीस माफ : विद्यार्थी परिषद

बेगूसराय, 24 मार्च (हि.स.)। एससी-एसटी छात्र एवं किसी भी कोटि के छात्राओं को अब बेगूसराय के जी.डी. कॉलेज में फीस नहीं लगेगी। इस आशय का निर्देश बुधवार को जारी कर दिया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई ने इसे लगातार चल रहे आंदोलन की जीत बताया है। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार एवं जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एससी-एसटी एवं छात्राओं के फीस माफी के लिए आंदोलन कर रही थी। इसी आंदोलन का परिणाम है कि आज जीडी कॉलेज के प्राचार्य राम अवधेश कुमार ने लिखित रूप से नोटिस जारी किया है, यह विद्यार्थी परिषद के संघर्ष की जीत है। नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमृतांशु कुमार ने कहा कि सरकार केजी से पीजी तक के छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्राओ को निःशुल्क पढ़ाने की बात करती है लेकिन सभी महाविद्यालय में फीस वसूली किया जाता है। आज जीडी कॉलेज में फीस माफ किया गया है, लेकिन यह लड़ाई बेगूसराय के सभी महाविद्यालय के लिए जारी रहेगा तथा सभी महाविद्यालय में माफ करना होगा। बरौनी नगर मंत्री अभिषेक कुमार ने कहा कि यह संघर्ष अभी रुका नहीं है, अन्य छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन नाम पर अतिरिक्त फीस को माफ कराकर यह संघर्ष मुकाम पर पहुंचेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in